सामान्य ज्ञान
सामान्य ज्ञान : General Knowledge Quiz - 08

General Knowledge Quiz


Q. संयुक्त राष्ट्र संगठन ने किस वर्ष पूर्ण गरीबी की परिभाषा अपनाई थी ?
A. 1994
B. 1995
C. 1996
D. 1997

Q. यूनेस्को के संरक्षण में सामाजिक विकास पर प्रथम वैश्विक वार्ता कहां आयोजित हुई थी ?
A. लंदन
B. न्यूयार्क
C. पेरिस
D. कोपहेगन

Q. भारतीय संविधान के किस अनुच्छेद के अंतगर्त भारत के राष्ट्रपति किसी मामलो को उच्चतम न्यायालय भेजकर उसकी राय ले सकते है ?
A. अनुच्छेद 141
B. अनुच्छेद 140
C. अनुच्छेद 143
D. अनुच्छेद 134

Q. भारतीय संविधान के किस अनुच्छेद मे सवैधानिक उपचारो का अधिकार प्रदान करता है ?
A. अनुच्छेद 32
B. अनुच्छेद 282
C. अनुच्छेद 14
D. अनुच्छेद 23

Q. राष्ट्रपति द्वारा भारतीय संविधान का उल्लंघन करने पर उनके विरुद्ध महाभियोग का रूप कौन लगाएगा ?
A. केवल राज्य सभा
B. केवल लोकसभा
C. निर्वाचन आयोग
D. संसद का कोई भी सदन

Q. भारतीय संविधान का कौन सा अनुच्छेद उच्चतम न्यायालय की आनुषंगिक शक्तियों से संबंधित है ?
A. अनुच्छेद 143
B. अनुच्छेद 139
C. अनुच्छेद 140
D. अनुच्छेद 141

Q. भारतीय संविधान का अनुच्छेद 137 क्या प्रदान करता है ?
A. प्रारंभिक अधिकारिता
B. निर्णय के पुनर्विलोकन की शक्ति
C. विशेष अवकाश देने की शक्ति
D. कोई नहीं

Q. भारत के संविधान के अनुच्छेद 12 के तहत राज्य की परिभाषा में निम्न में से क्या नहीं आता है ?
A. विद्युत बोर्ड
B. परिवहन निगम
C. पंचायत
D. न्यायिक पक्ष पर कार्य करने वाले न्यायालय

Q. भारतीय संविधान के अनुच्छेद 344 के अंतर्गत प्रथम राज्य की भाषा का गठन कब हुआ था ?
A. 1950 में के एम मुंशी की अध्यक्षता में
B. 1955 में बी जी खेर के अध्यक्षता में
C. 1960 में एमसी चगला की अध्यक्षता में
D. कोई नही

Q. वायु में श्वसनीय निलंबित सूचना कणों का आकार क्या है ?
A. 7 माइक्रोमीटर से अधिक
B. 6 माइक्रोमीटर से अधिक
C. 5 माइक्रोमीटर से अधिक
D. 5 माइक्रोमीटर से कम

Q. भारत सरकार ने वन संरक्षण अधिनियम किस वर्ष लागू किया था ?
A. 1976
B. 1980
C. 1983
D. 1988

Q. जहांगीर के शासनकाल में निम्नलिखित में से किस यात्री ने भारत की यात्रा की थी ?
A. मोनसिरेट
B. फ्रांसिस्को पेलसर्ट
C. निक्कालो मानुसी
D. फ्रांसकोइस बर्नियर