GST Ka GK in Hindi

जीएसटी से पूछे जाने वाले महत्वपूर्ण प्रश्न, जीएसटी से संबंधित प्रश्न, gst gk questions in hindi, gst ka gk in hindi, gst ka gk, gst ki gk

GST GK Questions in Hindi

विभिन्न प्रतियोगी परीक्षा में जीएसटी से संबंधित पूछे जाने वाले प्रश्न है, जैसे SSC, Railway, Ibps, PSC और अन्य परीक्षा में GST से संबंधित प्रश्न पूछे जा सकते है।

GST Full Form - Good And Service Tax (वस्तु एवं सेवा कर)

• जीएसटी लागू करने वाला विश्व का पहला देश - फ्रांस (1954)।
• भारत में वस्तु एवं सेवा कर (जीएसटी) लागू किया गया - 1 जुलाई 2017 से।
• भारत में जीएसटी लागू करने का सुझाव विजय केलकर समिति ने दिया था।
• जीएसटी बिल को सर्वप्रथम पारित करने वाला भारतीय राज्य - असम।
• बिल पर राज्यसभा तथा लोकसभा ने क्रमशः पारित किया गया ? -3 अगस्त तथा 8 अगस्त 2016.
• सर्वप्रथम जीएसटी बिल का प्रारूप तैयार करने वाली समिति के अध्यक्ष - असीम दास गुप्ता।
• जीएसटी परिषद् में सम्मलित कुल सदस्यों की संख्या - 33.
• जीएसटी चोरी करने पर पाँच वर्ष के लिए कारावास का प्रावधान है।

• जीएसटी के प्रकार - SGST, CGST, IGST.
• जीएसटी की दरें - 0%, 5%, 12%, 18%, 28%
• जीएसटी किस प्रकार का कर है ? -अप्रत्यक्ष, बहुस्तरीय, गंतव्य आधारित।
• जीएसटी पंजीकरण संख्या में कुल डिजिट है ? - 15
• जीएसटी किस संविधान संसोधन द्वारा पारित किया गया ? - 122 वाँ (101 वाँ )
• संविधान के 279 (A) अनुच्छेद के तहत जीएसटी परिषद् का गठन किया गया।
• जीएसटी बिल पर राष्ट्रपति ने मंजूरी दी ?- सितंबर 2016.
• राज्यों को जीएसटी से होने वाले नुकसान को केंद्र 100% भरपाई पाँच वर्ष तक करेगा।
• जीएसटी लागू नही है - शराब व पेट्रोलियम वस्तुएँ तथा शिक्षा व स्वास्थ्य सेवाओ पर।

पोस्ट को पढ़कर जीएसटी से संबंधित महत्वपूर्ण प्रश्नों को आप जान गए होंगे। अगर पोस्ट अच्छी लगी हो तो अपने दोस्तों को शेयर करें।

Useful In Exams : Upsc, State Psc, IBPS, SSC, Railway, Police Exam, Vyapam Exam And Other Competitive Exams In India.