मध्यप्रदेश सामान्य ज्ञान प्रश्नोत्तरी


Mp Gk Questions And Answers, मध्यप्रदेश सामान्य ज्ञान प्रश्नोत्तरी

Mp Gk Questions And Answers





Mp Gk Questions And Answers, मध्यप्रदेश सामान्य ज्ञान प्रश्नोत्तरी


Q. 1 : निम्न में से किस स्थान पर अल्कालॉइड फैक्ट्री स्थित है ?
(A) धार
(B) नीमच
(C) मंदसौर
(D) रतलाम

Answer - नीमच

Q. 2 : किस वर्ष भोपाल में भारतीय वन प्रबंधन संस्थान स्थापित किया गया था ?
(A) 1985
(B) 1982
(C) 1980
(D) 1977

Answer - 1982

Q. 3 : उमरिया के बांधवगढ़ किले में किस देव की शेश शयी मूर्ति को देखा जाता है ?
(A) भगवान कृष्ण
(B) भगवान शिव
(C) भगवान विष्णु
(D) भगवान हनुमान

Answer - भगवान विष्णु

Q. 4 : सीहोर के उस प्रसिद्ध मंदिर का नाम बताइए जिसके बारे में कहा जाता है कि इसका निर्माण विक्रमादित्य द्वारा कराया गया था और इसकी मरम्मत पेशवा बाजीराव द्वारा की गई थी ?
(A) जैन मंदिर
(B) सिद्ध गणेश मंदिर
(C) लक्ष्मी मंदिर
(D) हनुमान मंदिर

Answer - सिद्ध गणेश मंदिर

Q. 5 : झाबुआ जिले की दक्षिणी सीमा से निम्नलिखित में से कौन सी नदी निकलती है ?
(A) तवा
(B) कालीसिंध
(C) नर्मदा
(D) ताप्ती

Answer - नर्मदा

Q. 6 : भगोरिया उत्सव मुख्य रूप से कहां मनाया जाता है ?
(A) बुंदेलखंड
(B) पश्चिमी निमाड़
(C) मालवा
(D) बघेलखंड

Answer - पश्चिमी निमाड़

Q. 7 : भोपाल की पहली महिला शासक का नाम बताइए ?
(A) बेगम फतेह बीवी
(B) बेगम गौहर कुदसिया
(C) बेगम सुल्तान जहान
(D) बेगम शाहजहां

Answer - बेगम गौहर कुदसिया

Q. 8 : निम्नलिखित में से किस जिले में अधिकतम ग्राम पंचायतें हैं ?
(A) रीवा
(B) चम्बल
(C) सागर
(D) भोपाल

Answer - सागर

Q. 9 : मध्य प्रदेश के निम्नलिखित में से किस जिले में कृषि पर निर्भर कामगारों का उच्चतम प्रतिशत है ?
(A) भोपाल
(B) इंदौर
(C) अलीराजपुर
(D) ग्वालियर

Answer - अलीराजपुर

Q. 10 : राजवाड़ा महल ____ स्थित है ?
(A) उज्जैन
(B) इंदौर
(C) रतलाम
(D) ग्वालियर

Answer - इंदौर

Q. 11 : बाज बहादुर महल ____ में स्थित है ?
(A) रीवा
(B) माण्डू
(C) उज्जैन
(D) इंदौर

Answer - माण्डू

Q. 12 : निम्नलिखित में से कौन सा भारतीय शहर भगवान पशुपतिनाथ के शहर के रूप में प्रसिद्ध है ?
(A) सीधी
(B) दतिया
(C) मन्दसौर
(D) भोपाल

Answer - मन्दसौर

Q. 13 : मध्यप्रदेश निम्नलिखित मे से किस चीज का सबसे बड़ा उत्पादक है ?
(A) चना
(B) प्याज
(C) सोयाबीन
(D) गन्ना

Answer - सोयाबीन

Q. 14 : नूरजहां ____ की एक दुर्लभ प्रजाति है जिससे खेती मध्यप्रदेश मे की जाती है ?
(A) अमरुद
(B) मिर्च
(C) आम
(D) गेहूं

Answer - आम

Q. 15 : मध्य प्रदेश पंचायती राज अधिनियम 1993 का संशोधन 1994 और 1999 के बीच कितनी बार हुआ था ?
(A) 11 बार
(B) 10 बार
(C) 9 बार
(D) 8 बार

Answer - 8 बार

Q. 16 : मध्यप्रदेश राज्य बीज एवं फार्म विकास निगम अधिनियम _____ में अधिनियमित किया गया था ?
(A) 1993
(B) 1980
(C) 2003
(D) 1970

Answer - 1980