CG Vyapam Patwari Computer GK Question in Hindi,computer gk question in hindi,computer gk question and answer in hindi,cg vyapam patwari question paper,cg पटवारी परीक्षा पेपर

CG Vyapam Patwari 

सामान्य ज्ञान ही एक ऐसा विषय है, जिसे बहुत ही कम समय मे उत्तर दिया जा सकता है। CG Vyapam Patwari परीक्षा में कम्प्यूटर सामान्य ज्ञान से संबंधित पूछे जाने वाले प्रश्न हैं। राज्य स्तर पर होने वाली CG Vyapam Patwari Exam परीक्षा मे कम्प्यूटर सामान्य ज्ञान से इस प्रकार के प्रश्न पूछे जाते हैं।

CG Vyapam Patwari Computer GK Question in Hindi


1. यूट्यूब के गुणों के बारे में क्या गलत है ?
A. वीडियो अपलोडिंग
B. वीडियो एनालिसिस
C. वीडियो डाउनलोडिंग
D. वीडियो सर्चिंग

Answer : वीडियो एनालिसिस

2. निम्नलिखित में से कौन सा गूगल का प्रोडक्ट नहीं है ?
A. Android
B. iOS
C. Chrome
D. Gmail

Answer : iOS

3. डिक्स रचना के बारे में क्या सही है ?
A. ट्रैक > सिलिंडर > सेक्टर
B. सिलिंडर > सेक्टर > ट्रैक
C. ट्रैक> सिलिंडर > सेक्टर
D. सिलिंडर > ट्रैक > सेक्टर

Answer : सिलिंडर > ट्रैक > सेक्टर

4. 1 TB बराबर होता है ?
A. 10^3 GB
B. 10^6 MB
C. 10^9 KB
D. उपयुक्त सभी

Answer : उपयुक्त सभी

5. निम्नलिखित में से कौन एक इमेज फाइल फॉर्मेट नहीं है ?
A. .img
B. .png
C. .tif
D. .jpg

Answer - .img

6. VGA का पूर्ण रूप क्या है ?
A. Video Graphic Array
B. Visual Graphics Array
C. Visual Graphics Application
D. Video Graphics Application

Answer : Video Graphic Array

7. एक कंप्यूटर वायरस जो आम तौर पर खुद ही अन्य कंप्यूटर प्रोग्राम पर हमला करता है क्या कहलाता है ?
A. टारगेट प्रोग्राम
B. ट्रोजन हॉर्स
C. होस्ट प्रोग्राम
D. बैकडोर प्रोग्राम

Answer : ट्रोजन हॉर्स

8. एक तकनीक जिसमें एक प्रोग्राम आई पी प्रसारण ऐड्रेसिंग ऑपरेशन का दुरुपयोग करके एक नेटवर्क पर हमला करता है, कहलाता है ?
A. स्मर्फिंग
B. सर्विस की अस्वीकृति
C. स्निफिंग
D. स्पूफिंग

Answer : स्मर्फिंग

9. निम्नलिखित में से कौन सी वेबसाइट आप को स्थानीय दुकानों का विवरण देगी ?
A. www. google. com
B. www. Justdial. com
C. www. localshops. com
D. www. yahoo. co .in

Answer : www. Justdial. com

10. इंटरनेट द्वारा उपयोग किए जाने वाला संचार प्रोटोकोल है ?
A. www
B. HTTP
C. TCP/IP
D. FTP

Answer : TCP/IP

Read  More : Computer Gk Quiz - 4 | Computer Gk Quiz - 3 | Computer Gk Quiz - 2 | Computer Gk Quiz - 1

11. साधारणतः फूटर कहां प्रिंट होता है ?
A. पहले पृष्ठ पर
B. अंतिम पृष्ठ पर
C. सभी पृष्ठों पर
D. सम पृष्ठों पर

Answer : सभी पृष्ठों पर

12. एम एस ऑफिस सॉफ्टवेयर ग्रुप के साथ कौन सा स्प्रेडशीट्स एप्लीकेशन आता है ?
A. एम एस वर्ड
B. एम एस एक्सेल
C. एम एस पॉवरप्वाइंट
D. एम एस एक्सेस

Answer : एम एस एक्सेल

13. निम्न में से कौन सा सिंगल यूजर ऑपरेटिंग सिस्टम है ?
A. एम एस-डॉस
B. यूनिक्स
C. जैनिक्स
D. A और C दोनो

Answer : एम एस-डॉस

14. निम्न में से कौन सा ऑपरेटिंग सिस्टम नहीं है ?
A. विंडोज
B. लिनक्स
C. डॉस
D. ओरेकल

Answer : ओरेकल

15. डॉट मैट्रिक्स प्रिंटर का दूसरा नाम क्या है ?
A. इम्पैक्ट प्रिंटर
B. पेज प्रिंटर
C. स्प्रे प्रिंटर
D. लाइन प्रिंटर

Answer : इम्पैक्ट प्रिंटर

16. इंकजेट प्रिंटर एक इमेज को कैसे प्रिंटर करता है ?
A. एक करैक्टर बनाने के लिए एक समय मे डॉट से
B. करैक्टर की स्प्रे-प्रिटिंग से
C. इंक्ड रिबन पर स्ट्राइक करके
D. कागज पर स्याही गिराने से

Answer : करैक्टर की स्प्रे-प्रिटिंग से

17. कंप्यूटर सिस्टम को नियंत्रित करने वाला प्रोग्राम का नाम क्या है ?
A. हार्डवेयर
B. कीबोर्ड
C. सॉफ्टवेयर
D. माउस

Answer : सॉफ्टवेयर

18. कंप्यूटर कौन सा भाग प्रोसेसर को बाकी हार्डवेयर से जोड़ता है ?
A. मदरबोर्ड
B. सी पी यू
C. पंच कार्ड
D. चिप

Answer : मदरबोर्ड

19. स्टोर में हर बेचने वाली उत्पाद पर छपी हुई यूनिवर्सल प्रोडक्ट कोड को पढ़ने के लिए उपयोग में आने वाला उपकरण क्या कहलाता है ?
A. बारकोड रीडर
B. लेजर लाइट
C. स्पाइ कैम
D. प्रिंटर

Answer : बारकोड रीडर

20. रोबोटिक का ज्यादा इस्तेमाल किस क्षेत्र में होता है ?
A. कुकिंग
B. मैन्युफैक्चरिंग
C. टीचिंग
D. फार्मिंग

Answer : मैन्युफैक्चरिंग