कोलगेट के बारे मे रोचक तथ्य, colgate interesting facts in hindi, colgate Image, colgate company history in hindi, colgate, कोलगेट के बारे

Colgate Interesting Facts In Hindi


कोलगेट ओरल स्वच्छता उत्पादों जैसे टूथपेस्ट, टूथब्रश, माउथवॉश और डेंटल फ्लॉस बनाने वाली बनाने वाली अम्ब्रेला ब्रांड की कंपनी है।

कोलगेट के बारे मे रोचक तथ्य

क्या आप जानते है कि -

Colgate Company History In Hindi


विलियम कोलगेट ने कोलगेट एंड कंपनी की स्थापना 1806 ई. मे न्यूयॉर्क अमेरिका मे हुई थी।
कोलगेट एंड कंपनी पहले साबुन बनाकर बेचती थी।
1873 मे कोलगेट एंड कंपनी ने टूथपेस्ट बनाकर बेचना शुरू किया, शुरू मे टूथपेस्ट डिब्बों मे आता था, फिर 1896 मे ट्यूब मे आने लगा।




सन् 1928 ई. मे पामोलिव कंपनी ने कोलगेट कंपनी को ख़रीदा।
35 वर्षों बाद 1953 मे इसके नाम कोलगेट पामोलिव हो गया।
भारत मे कोलगेट ने पहली कंपनी 1957 मे स्थापित की।
कोलगेट 1997 मे पहली बार दुनिया मे सबसे ज्यादा बिकने वाला ब्रांड बन गया।
कोलगेट के बारे मे यह जानकारी अच्छी लगे तो शेयर जरूर करे।
कोलगेट पामोलिव का 2018 का वार्षिक राजस्व लगभग 15.544 बिलियन डॉलर था।

अगर आपको कोलगेट के बारे मे रोचक तथ्य (Colgate Interesting Facts In Hindi) पोस्ट अच्छी लगे तो दोस्तों को शेयर जरूर करें।