Chhattisgarh ka gandhi kise kaha jata hai 

 

Chhattisgarh ka gandhi kise kahte hai


Q. छत्तीसगढ़ का गांधी किसे कहा जाता है ?
(A) प. सुन्दर लाल शर्मा
(B) प. रविशंकर शुक्ल
(C) ठाकुर प्यारे लाल सिंह
(D) इनमें से कोई नही

Answer -  प. सुन्दर लाल शर्मा

Read More : 👉  Computer Gk Quiz | 👉 Article Practice Set | 👉 Chhattisgarh GK Quiz | 👉 GST GK Questions in Hindi | 👉Physics Gk Quiz | 👉  How Many Triangles 

Explanation : पंडित सुन्दर लाल शर्मा को छत्तीसगढ़ का गांधी कहा जाता है। छत्तीसगढ़ में जन जागरण तथा सामाजिक क्रांति के अग्रदूत पंडित सुंदरलाल शर्मा थे। पंडित सुंदरलाल शर्मा का जन्म 21 दिसंबर 1881 को राजिम के पास महानदी के तट पर स्थित चंद्रसूर में हुआ था। प. सुन्दर लाल शर्मा के पिता का नाम जगलाल तिवारी और माता का नाम देवमती था।

(2) खूंटाघाट बांध किस नदी पर बना है ?
(A) खारून
(B) जोंक
(C) शिवनाथ
(D) इनमें से कोई नही

Answer - (A) खारून

(3) पातालेश्वर महादेव मन्दिर कहा स्थित है ?
(A) रतनपुर
(B) पाली
(C) मल्हार
(D) इनमें से कोई नही

Answer - (C) मल्हार
(4) कर्क रेखा के सर्वाधिक निकट है ?
(A) बैकुण्ठपुर
(B) कोरबा
(C) बिलासपुर
(D) इनमें से कोई नही

Answer - (A) बैकुण्ठपुर

(5) छत्तीसगढ़ में सर्वाधिक वर्षा कहां होती है ?
(A) प्रतापगढ़
(B) अबूझमाड़
(C) कोरबा
(D) इनमें से कोई नही

Answer - (B) अबूझमाड़

Useful In Exams : Cg psc, Vyapam Exam, Police Exam, Shiksha Karmi Exam And Other Competitive Exams in Chhattisgarh.