छत्तीसगढ़ सामान्य ज्ञान प्रश्नोत्तरी, chhattisgarh ka gk, chhattisgarh gk hindi, chhattisgarh knowledge in hindi, gk of chhattisgarh in hindi

यहाँ सभी प्रकार की प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए सामान्य ज्ञान के उत्तर के साथ चयनात्मक और छत्तीसगढ़ के जीके. के प्रश्न दिये गये है। ये Chhattisgarh GK In Hindi प्रतियोगी परीक्षाओं में पूछे गए हैं, और प्रतियोगी परीक्षाओं में फिर से पूछे जाने की संभावना है। तो ये सामान्य ज्ञान के प्रश्न आपके अभ्यास के लिए हैं।

GK of Chhattisgarh in Hindi


01. छत्तीसगढ़ की किस लेखक ने "विक्रम विलास" नामक ग्रन्थ की रचना की थी ?
(A) कवि दलराम राव
(B) बाबू रेवाराम
(C) प. सुन्दर लाल शर्मा
(D) कोई नही

Answer - बाबू रेवाराम

02. सतावाहन वंश के पदाधिकारियों का पदनाम छत्तीसगढ़ के किस स्थान के अभिलेख से प्राप्त हुआ है ?
(A) पचराही
(B) किरारी
(C) राजिम
(D) सिरपुर

Answer - किरारी

03. पं. सुंदरलाल शर्मा को प्रथम बार जेल कब हुई थी ?
(A) 1918
(B) 1920
(C) 1922
(D) 1907

Answer - 1922

04. यूरोपीय यात्री मिस्टर ब्लंट छत्तीसगढ़ किस वर्ष में आए थे ?
(A) 1818
(B) 1881
(C) 1795
(D) 1857

Answer - 1795

05. बस्तर के 1910 के भूमकाल विद्रोह में कौन सी रानी शामिल हुई थी ?
(A) सुनयना देवी
(B) राज कुंवर देवी
(C) सुवर्ण कुंवर
(D) पदम् कुंवर

Answer - सुवर्ण कुंवर

06. चीनी यात्री ह्वेनसांग ने दक्षिण कोशल की राजधानी के पास किस बौद्ध विद्वान के निवास स्थान के बारे में लिखा है ?
(A) भास्कर
(B) जीवगुप्त
(C) नागार्जुन
(D) बुद्धघोष

Answer - नागार्जुन

07. निम्न में से किस जिले की साक्षरता दर राज्य में सर्वाधिक है ?
(A) बीजापुर
(B) कोरिया
(C) दुर्ग
(D) जशपुर

Answer - दुर्ग

08. बस्तर पठार के निम्नलिखित क्षेत्रों में से सबसे अधिक ऊंचाई कौन सी है ?
(A) बीजापुर
(B) अबुझमाड़
(C) गोलापल्ली पठार
(D) दंतेवाड़ा पठार

Answer - अबूझमाड़

09. छत्तीसगढ़ राज्य के उत्तर पूर्वी भाग में स्थित "पाट" किस प्रकार की भू आकृतियों है ?
[A] घाटी
[B] पहाड़िया
[C] बेसिन
[D] एकाकी पठार

Answer - एकाकी पठार

10. संपूर्ण सूरजपुर जिला किस प्रवासी बेसिन में आता है ?
(A) नर्मदा बेसिन
(B) महानदी बेसिन
(C) गंगा बेसिन
(D) गोदावरी बेसिन

Answer - गंगा बेसिन

11. छत्तीसगढ़ के अधिकांश वर्षा मानसून की किस शाखा से होती है ?
(A) उत्तर पूर्वी मानसून
(B) अरब सागर शाखा
(C) बंगाल की खाड़ी शाखा
(D) कोई नही

Answer - बंगाल की खाड़ी शाखा

12. "मेघदूत" पुस्तक का छत्तीसगढ़ी अनुवादक कौन है ?
(A) पं. लोचन प्रसाद पांडे
(B) पं. मुकुटधर पांडे
(C) पं. बलदेव प्रसाद मिश्र
(D) कोई नही

Answer - पं. मुकुटधर पांडे

13. छत्तीसगढ़ी नाटक कलिकाट के रचनाकार रचनाकार कौन है ?
(A) पं. सुंदरलाल शर्मा
(B) पं. बंशीधर पांडे
(C) पं. लोचन प्रसाद पांडे
(D) कोई नही

Answer - पं. लोचन प्रसाद पांडे

14. छत्तीसगढ़ की वादक (संगीतकार) अनुसूचित जाति कौन है ?
(A) कोरी
(B) कतिया
(C) घसिया
(D) गांडा

Answer - गांडा

15. "बैगानी बोली" कहां बोलते हैं ?
(A) सुकमा
(B) बलरामपुर
(C) कवर्धा
(D) कोरबा

Answer - कवर्धा

16. कंडरा जनजाति का परंपरागत कार्य क्या है ?
[A] काष्ठ शिल्प
[B] कत्था शिल्प
[C] बांस शिल्प
[D] लौह शिल्प

Answer - बांस शिल्प

17. सतनामी समाज का प्रसिद्ध नृत्य क्या है ?
(A) करमा नृत्य
(B) पंडरी नृत्य
(C) पंथी नृत्य
(D) कोई नही

Answer - पंथी नृत्य

18. राजीव लोचन मंदिर के गर्भगृह में किसकी प्रतिमा है ?
(A) शिव
(B) कृष्ण
(C) राम
(D) विष्णु

Answer - विष्णु

19. छत्तीसगढ़ में राज्य वन विकास की स्थापना कब हुई थी ?
(A) 1 दिसम्बर 2000
(B) 1 जनवरी 2001
(C) 1 मई 2001
(D) 1 अप्रैल 2001

Answer - 1 मई 2001

20. छत्तीसगढ़ औद्योगिक पुरस्कार कितनी श्रेणियों में दिया जाता है ?
(A) पांच
(B) छः
(C) तीन
(D) चार

Answer - चार

21. छत्तीसगढ़ में युवा सूचना क्रांति किस वर्ष से जारी की गई है ?
(A) 2015
(B) 2014
(C) 2013
(D) 2012

Answer - 2013

22. छत्तीसगढ़ में किस तिथि से किसानों को पम्प सिंचाई के लिए मुफ्त बिजली दी जा रही है ?
(A) 2 अक्टूबर 2008
(B) 2 अक्टूबर 2009
(C) 2 अक्टूबर 2010
(D) 2 अक्टूबर 2011

Answer - 2 अक्टूबर 2009

इसे भी पढ़िए :


23. छत्तीसगढ़ में पुनरीक्षित राष्ट्रीय क्षय नियंत्रण कार्यक्रम किस तिथि से शुरू की गई ?
(A) 15 अगस्त 2002
(B) 15 अगस्त 2004
(C) 15 अगस्त 2006
(D) 15 अगस्त 2008

Answer - 15 अगस्त 2002

24. छत्तीसगढ़ में किस स्रोत से उर्जा प्राप्त नहीं की जाती है ?
(A) सोलर ऊर्जा
(B) जलीय ऊर्जा
(C) पवन ऊर्जा
(D) तापीय ऊर्जा

Answer - पवन ऊर्जा

25. छत्तीसगढ़ में सबसे अधिक औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान स्थापित किए गए हैं ?
(A) रायगढ़
(B) कोरिया
(C) जांजगीर चांपा
(D) राजनंदगांव

Answer - जांजगीर चांपा

26. भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस ने 1869 में हुए मुंबई अधिवेशन में छत्तीसगढ़ के एकमात्र प्रतिनिधि कौन थे ?
(A) वामनराव लाखे
(B) यादव राव
(C) माधव राव
(D) नारायण राव

Answer - वामनराव लाखे

27. महामाया मंदिर किसके शासनकाल के दौरान बनाया गया था ?
(A) सोधा देव
(B) रत्नदेव प्रथम
(C) बिम्बाजी भोसले
(D) धुर्व राव

Answer - रत्नदेव प्रथम

28. भोपालपटनम संघर्ष किस वर्ष हुआ था ?
(A) 1757
(B) 1775
(C) 1777
(D) 1795

Answer - 1795

29. असहयोग आंदोलन के दौरान राय साहब की पदवी किसने त्याग दी थी ?
(A) वामनराव लाखे
(B) भीमसेन
(C) ठाकुर प्यारेलाल
(D) जयनारायण पांडे

Answer - वामनराव लाखे

30 मराठा शासन के दौरान मादक द्रव्यों पर लगने वाले कर का क्या नाम था ?
(A) ओवरी
(B) कलाली
(C) पंडरी
(D) इनमें से कोई नही

Answer - कलाली

31. ब्रिटिश काल में छत्तीसगढ़ में रियासतों की संख्या कितनी थी ?
(A) 10
(B) 12
(C) 14
(D) 16

Answer - 14

32. छत्तीसगढ मे सूबा व्यवस्था किस मराठा शासक ने प्राम्भ किया था ?
(A) व्यंकोजी
(B) महीपत राव
(C) बिम्बाजी
(D) रघु जी

Answer - व्यंकोजी

33. छत्तीसगढ़ का राज्यकीय पेड़ कौन सा है ?
(A) अशोक
(B) आम
(C) अमरुद
(D) साल

Answer - साल

34. चित्रकूट जलप्रपात कहां है ?
(A) बस्तर
(B) कोरिया
(C) सरगुजा
(D) इनमें से कोई नही

Answer - बस्तर

35 छत्तीसगढ़ का निम्न मे से सबसे ऊँचा जलाशय कौन सा है ?
(A) झुमका
(B) कोडर
(C) मिनीमाता
(D) इनमें से कोई नही

Answer - मिनीमाता