Chhattisgarh ka khasra number kaise dekhe


Chhattisgarh ka khasra number kaise dekhe

आप सभी का हमारे ब्लॉग में स्वागत है। आज हम आपको छत्तीसगढ़ राज्य का नक्शा, खसरा, B1 ऑनलाइन कैसे देखे के बारे में बतायेगे।

गूगल में सबसे पहले bhuiyan cg टाइप करगे और सर्च का देंगे। सर्च करने पर गूगल में bhuiyan cg का आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट करेंगे। 



bhuiyan cg की आधिकारिक वेबसाइट पर कई नागरिक सुविधा के दी गई है। नागरिक सुविधा इस प्रकार है -


1) खसरा विवरण

2) अभिलेख दुरुस्ती हेतु ऑनलाइन आवेदन

3) अभिलेख दुरुस्ती की वर्तमान स्थिति

4) भूस्वामी/ दुरुस्ती दिनांक वार खसरा विवरण

5) डिजिटल हस्ताक्षरित B-I/P-II आवेदन

6) दस्तावेज क्रमांक से pdf डाउनलोड

7) नक्शा देखे

8) नजूल संधारण खसरा से संबंधित भूमि विवरण

9) परिवर्तित संधारण खसरा से संबंधित भूमि विवरण

10) पंजीयन खसरो का ब्यौरा

11) ग्रामवार फसल वार क्षेत्राच्छादन रिपोर्ट

12) ग्रामवार भूस्वामी वार फसल क्षेत्राच्छादन रिपोर्ट

13) हिंदी टूल्स डाउनलोड

 

B-I/P-II ऑनलाइन देखे, डाउनलोड करे

 

 


डिजिटल हस्ताक्षरित B-I/P-II आवेदन पर क्लिक करेंगे और एक नया पेज ओपन होगा जिसमे आपको ग्राम चुनें और ग्राम क्रमाक दें दिखाई देगा। हम दोनों में से ग्राम चुनें आप्शन का चयन करेंगे। चयन करने के बाद जिला, तहसील, ग्राम सेलेक्ट करने के लिया दिया गया होगा। 



सरगुजा जिले का बी खतौनी/पी खसरा रिपोर्ट देखने के के लिए जिला ऑप्शन में सरगुजा का चयन करेगे। जिला का चयन करने के बाद तहसील का चयन करेंगे। तहसील के बाद ग्राम का चयन करेंगे। 


ग्राम का चयन करने के बाद दो नया ऑप्शन दिखाई देगा। हम खसरा वार और नाम वार रिपोर्ट देख या डाउनलोड कर सकते है। 


हम खसरा वार का चयन करने पर दो नया ऑप्शन खसरा क्रमाक प्रविष्ट करें और खसरा क्रमांक चुनें दिखाई देगा। खसरा क्रमांक चुन ऑप्शन का चयन करेंगे। खसरा क्रमांक का चयन करने के बाद बी खतौनी रिपोर्ट और पी (रिपोर्ट) रिपोर्ट दिखाई देगा।


बी खतौनी रिपोर्ट के लिए बी खतौनी रिपोर्ट का चयन करेगे।  चयन करने पर फिर नया ऑप्शन नाम, मोबाइल नंबर और ई-मेल दिखाई देगा।  इन सभी को भर कर रिपोर्ट पर क्लिक करेंगे। रिपोर्ट फ़ाइल pdf में डाउनलोड करने के लिए देगा जिसे हमे डाउनलोड कर लेना है। 


इसे भी पढ़ें : पीएम किसान सम्मान निधि का पैसा कैसे चेक करे | मनरेगा का पैसा कैसे देखें 


छत्तीसगढ़ भू नक्शा ऑनलाइन देखें


नक्शा देखने के लिए नक्शा देखे पर क्लिक करेंगे और एक नया पेज ओपन होगा। पहले जिला का चयन करना है। जिला चयन करने के बाद तहसील, RI सर्कल और ग्राम का चयन करना होगा। 


ग्राम का चयन करने के बाद नक्शा में प्लॉट का चयन करना है। प्लॉट से संबंधित जानकारी जैसे भूमि के बारे में जानकारी जैसे की शासकीय है या भू स्वामी आदि की जानकारी दिखाई देगा। प्लॉट का क्षेत्रफल, भू स्वामी की जानकारी  देख सकते है।