Hindi ka pratham saptahik patra kaun sa tha

क्या जानते हैं कि हिंदी के प्रथम सप्ताहिक पत्र कौन सा था और इसका संपादन किसने किया था, नहीं तो हम आपको इस लेख में बताएंगे।

हिंदी का प्रथम सप्ताहिक पत्र उदन्त मार्तण्ड था इसका संपादन पंडित जुगल किशोर शुक्ल ने किया था। उदन्त मार्तण्ड का शाब्दिक अर्थ समाचार सूर्य या (बिना दाँत का) बाल सूर्य ) है। यह हिंदी का प्रथम समाचार पत्र था। 

उदन्त मार्तण्ड का प्रकाशन 30 मई 1826 ई. में कलकत्ता से एक साप्ताहिक पत्र के रूप में शुरू हुआ था। कलकता के कोलू टोला नामक मोहल्ले की 37 नंबर आमड़तल्ला गली से इस समाचार पत्र का प्रकाशन होता था। 

पंडित जुगल किशोर शुक्ल और उनके मित्र मुन्नू ठाकुर को 16 फरवरी 1826 को एक हिंदी समाचार पत्र स्थापित करने की अनुमति दी गई थी। यह देवनागरी वर्णमाला का उपयोग करते हुए पूरी तरह से हिंदी में प्रकाशित होने वाला पहला था।

उदन्त मार्तण्ड समाचार पत्र में हिंदी की खड़ी बोली और ब्रजभाषा बोलियों का मिश्रण लागू किया गया था। पहले अंक की 500 प्रतियां छपीं, और अखबार हर मंगलवार को प्रकाशित होता था। 

4 दिसंबर 1827 को वित्तीय संकट के कारण समाचार पत्र को बंद कर दिया गया था। हिंदी पत्रकारिता दिवस या हिंदी पत्रकारिता दिवस प्रत्येक वर्ष 30 मई को मनाया जाता है, क्योंकि यह हिंदी भाषा में पत्रकारिता की शुरुआत को चिह्नित करता है।