सामान्य ज्ञान के प्रश्न : General Knowledge Quiz - 11, cg psc


cg psc quiz


cg psc important questions

general knowledge quiz cg psc



Take the general knowledge quiz examination regularly and improve your GK to perform better in competitive exams and quiz competitions.


Q. भारतीय संविधान के किस अनुच्छेद के अंतर्गत भारत के राष्ट्रपति किसी मामले को उच्चतम न्यायालय भेजकर उसकी राय ले सकते हैं ?
A. अनुच्छेद 134
B. अनुच्छेद 143
C. अनुच्छेद 140
D. अनुच्छेद 141

Answer - अनुच्छेद 143

Q. भारतीय संविधान के निम्नलिखित में से कौन सा अनुच्छेद संवैधानिक उपचारों का अधिकार प्रदान करता है ?
A. अनुच्छेद 32
B. अनुच्छेद 262
C. अनुच्छेद 14
D. अनुच्छेद 23

Answer - अनुच्छेद 32

Q. राष्ट्रपति द्वारा भारतीय संविधान का उल्लंघन करने पर उनके विरुद्ध महाभियोग का आरोप ___ लगाएगा-लगाएगी।
A. केवल लोकसभा
B. केवल राज्य सभा
C. उच्चतम न्यायालय
D. संसद कोई भी सदन

Answer - संसद कोई भी सदन

Q. भारत के संविधान का कौन सा अनुच्छेद उच्चतम न्यायालय के अनुषांगिक शक्तियों से संबंधित है ?
A. अनुच्छेद 140
B. अनुच्छेद 141
C. अनुच्छेद 124A
D. अनुच्छेद 139

Answer - अनुच्छेद 140

Q. दो साल से अधिक अवधि के लिए कारावास की दंड योग्य अपराध से संबंधित केस ____ होता है ?
A. मामूली केस
B. समन केस
C. वारंट केस
D. गंभीर केस

Answer - वारंट केस

Q. छत्तीसगढ़ शिक्षण संस्थानों में प्रताड़ना का प्रतिरोध अधिनियम, 2001 के तहत दंडनीय अपराध के लिए किसके समक्ष मुकदमा चलाया जाएगा ?
A. सत्र न्यायाधीश
B. अतिरिक्त सत्र न्यायाधीश
C. प्रथम श्रेणी के न्यायिक मजिस्ट्रेट
D. द्वितीय श्रेणी के न्यायिक मजिस्ट्रेट

Answer - प्रथम श्रेणी के न्यायिक मजिस्ट्रेट

Q. प्राचीन मेसोपोटामियन साहित्य में हड़प्पा सभ्यता के निम्नलिखित में से किस स्थान के व्यापारी मेसोपोटामिया में निवासरत थे ?
A. लोथल
B. मेलुहा
C. बालाकोट
D. कोई नही

Answer - मेलुहा

Q. उत्तर वैदिक काल में निम्नलिखित में से किन देवताओं को ख्याति प्राप्त थी ?

Option :
1. प्रजापति
2. रूद्र
3. इंद्र
4. विष्णु

A. 1, 2 एवं 3
B. 2, 3 एवं 4
C. 1, 2 एवं 4
D. 1, 2, 3 एवं 4

Answer - 1, 2 एवं 4

Q. भारतीय सिविल सेवा के संबंध में प्रसिद्ध स्टील फ्रेम भाषण निम्नलिखित में से किसने दिया था ?
A. लॉर्ड रीडिंग
B. लायड जॉर्ज
C. लॉर्ड इरविन
D. विंस्टन चर्चिल

Answer - लायड जॉर्ज

Q. निम्नलिखित में से किसने नेहरू रिपोर्ट तैयार करने में मोतीलाल नेहरू की सर्वाधिक सहायता की थी ?
A. तेजबहादुर सप्रे
B. सुभाष चंद्र बोस
C. वल्लभ भाई पटेल
D. मौलाना अबुल कलाम आजाद

Answer - तेजबहादुर सप्रे

Q. नागपुर के भोसला वंश के निम्नलिखित में से कौन से व्यक्ति 1758 से 1811 तक छत्तीसगढ़ के शासक रहे ?

Option :
1. मुधोजी
2. बिम्बाजी
3. चिमणाजी
4. व्यंकोजी

A. 1, 2 एवं 3
B. 2, 3 एवं 4
C. 1, 2 एवं 4
D. 1, 2, 3 एवं 4

Answer - 2, 3 एवं 4

Q. छत्तीसगढ़ के निम्नलिखित भागों में कौन सा सबसे पुरातन शैलो से बना है ?
A. रायपुर उच्च भूमि
B. बैलाडीला की पहाड़ियां
C. सरगुजा बेसिन
D. हसदेव - रामपुर बेसिन

Answer - बैलाडीला की पहाड़ियां

Q. छत्तीसगढ़ में लोक सेवा गारंटी अधिनियम कब लागू हुआ ?
A. 2009
B. 2010
C. 2011
D. 2012

Answer - 2011

Q. निम्न में से 'बेवरा कृषि' करने वाली अनुसूचित जनजाति कौन सी है ?
A. कंवर
B. बियार
C. बिंझवार
D. बैगा

Answer - बैगा

Q. निम्न में से 'पेंदा' कृषि करने वाली अनुसूचित जनजाति कौन सी है ?
A. पाव
B. अबूझमाड़िया
C. परजा
D. परधान

Answer - अबूझमाड़िया

Read More :