सामान्य ज्ञान के प्रश्न : General Knowledge Quiz - 12, Indian Polity, Indian Economy


 

Indian Polity And Indian Economy Quiz

प्रतियोगी परीक्षाओं में भारतीय संविधान और अर्थशास्त्र से पूछे जाने वाले महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर इस प्रकार है -

1. निम्नलिखित में से कौन पहले बिना उपराष्ट्रपति रहे भारत के राष्ट्रपति बने ?
A. जाकिर हुसैन
B. संजीव रेड्डी
C. प्रतिभा पाटील
D. वेंकटरमण

Answer - संजीव रेड्डी

2. पहली बार संविधान संशोधन कब हुआ था ?
A. 1950
B. 1951
C. 1954
D. 1962

Answer - 1951

3. वित्त आयोग के गठन का प्रावधान किस अनुच्छेद में है ?
A. अनुच्छेद 180
B. अनुच्छेद 280
C. अनुच्छेद 380
D. अनुच्छेद 285

Answer - अनुच्छेद 280

4. संविधान के किस अनुच्छेद के द्वारा राष्ट्रपति को सर्वोच्च न्यायालय से परामर्श मांगने का अधिकार प्राप्त है ?
A. अनुच्छेद 123
B. अनुच्छेद 133
C. अनुच्छेद 143
D. अनुच्छेद 145

Answer - अनुच्छेद 143

5. ब्रिटिश पार्लियामेंट में जाने वाला प्रथम भारतीय कौन था ?
A. डॉ राजेन्द्र प्रसाद
B. दादाभाई नौरोजी
C. सुरेन्द नाथ बनर्जी
D. रास बिहारी बोस

Answer - दादाभाई नौरोजी

6. संविधान के किस अनुच्छेद के आधार पर राज्यों में संवैधानिक तंत्र की विफलता पर राष्ट्रपति शासन लगाया जा सकता है ?
Aअ. अनुच्छेद 352
Bब. अनुच्छेद 356
Cस. अनुच्छेद 358
Dद. अनुच्छेद 362

Answer - अनुच्छेद 356

7. संविधान के किस अनुच्छेद के आधार पर देश में वित्तीय आपात की घोषणा की जा सकती है ?
A. अनुच्छेद 357
B. अनुच्छेद 353
C. अनुच्छेद 360
D. अनुच्छेद 336

Answer - अनुच्छेद 360

8. संसद द्वारा अनुमोदन के बाद किसी राज्य में राष्ट्रपति शासन एक बार में कितने समय तक लागू किया जा सकता है ?
A. 1 माह
B. 2 माह
C. 6 माह
D. 1 वर्ष

Answer - 6 माह

9. राष्ट्रपति शासन लगाने के लिए किसी राज्य में कितने दिनों के अंदर उसकी संसद से स्वीकृति आवश्यक है ?
A. 60 दिन
B. 90 दिन
C. 30 दिन
D. 120 दिन

Answer - 60 दिन

10. सर्वोच्च न्यायालय के प्रथम मुख्य न्यायाधीश कौन है ?
A. एम हिदायतुल्ला
B. के सुब्बा राव
C. हीरालाल जे कानिया
D. सुकुमार सेन

Answer - हीरालाल जे कानिया

11. भारत का संविधान पूर्ण रूप से तैयार हुआ था ?
A. 11 जून 1949
B. 26 नवम्बर 1949
C. 26 जनवरी 1950
D. 26 जनवरी 1949

Answer - 26 नवम्बर 1949

12. भारत की संविधान सभा ने राष्ट्रीय ध्वज को सर्वप्रथम कब स्वीकार किया ?
A. 25 जुलाई 1949
B. 24 जुलाई 1948
C. 22 जुलाई 1947
D. 20 जुलाई 1945

Answer - 22 जुलाई 1947

13. भारत में संविधान के किस अनुच्छेद से अपृश्यता समाप्त की गई ?
A. अनुच्छेद 15
B. अनुच्छेद 17
C. अनुच्छेद 19
D. अनुच्छेद 21

Answer - अनुच्छेद 17

इसे भी पढ़े : Biology Question Answer
इसे भी पढ़े : General Knowledge Quiz
इसे भी पढ़े : Computer Gk Quiz
इसे भी पढ़े : Physics Gk Quiz

14. भारतीय रिजर्व बैंक की स्थापना कब की गई ?
A. 1 अप्रैल 1935
B. 1 अप्रैल 1936
C. 1 अप्रैल 1947
D. 1 अप्रैल 1950

Answer - 1 अप्रैल 1935

15. राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना कब शुरू की गई ?
A. 2 फरवरी 2006
B. 2 अप्रैल 2006
C. 20 मई 2006
D. 2 मार्च 2006

Answer - 2 फरवरी 2006

16. भारत में सबसे पहली मानव विकास रिपोर्ट जारी करने वाला राज्य है ?
A. केरल
B. मध्यप्रदेश
C. आंध्रप्रदेश
D. तमिलनाडु

Answer - मध्यप्रदेश

17. योजना अवकाश काल किस अवधि को माना जाता है ?
A. 1960 - 62
B. 1962 - 64
C. 1964 - 68
D. 1966 - 69

Answer - 1966 - 69

18. बोकारो इस्पात संयंत्र की स्थापना की ?
A. प्रथम
B. द्वितीय
C. तृतीय
D. पाँचवीं

Answer - तृतीय

19. भारत में सबसे पहले राष्ट्रीय आय का अनुमान लगाया था।
A. जवाहर लाल नेहरू
B. रमेश दत्त मजूमदार
C. दादा भाई नौरोजी
D. एम जी रानाडे

Answer - दादा भाई नौरोजी

20. एक रूपये के नोट पर किसके हस्ताक्षर होते हैं ?
A. प्रधानमंत्री
B. राष्ट्रपति
C. वित्त मंत्री
D. वित्त सचिव

Answer - वित्त सचिव