Chhattisgarh ki sabse lambi nadi konsi hai

छत्तीसगढ़ की जीवन रेखा किसे कहा जाता है, chhattisgarh ki jeevan rekha kis nadi ko kaha jata hai, chhattisgarh ki sabse lambi nadi konsi hai

Chhattisgarh ki jeevan rekha kis nadi ko kaha jata hai


Q. छत्तीसगढ़ की जीवन रेखा किसे कहा जाता है ?
(A) जोंक
(B) तांदुला
(C) महानदी
(D) इंद्रावती

Answer - महानदी

Explanation : छत्तीसगढ़ की जीवन रेखा महानदी को कहा जाता है ,और छत्तीसगढ़ की गंगा भी कहा जाता है। महानदी छत्तीसगढ़ राज्य की सबसे बड़ी नदी है। महानदी को छत्तीसगढ़ की गंगा के नाम से भी जाना जाता है। महानदी का उद्गम स्थल धमतरी जिले में स्थित है, यह नदी धमतरी जिले के सिहावा तहसील के श्रृंगी पर्वत से निकलती है। महानदी नदी पर विश्व का सबसे लंबा बांध हीराकुंड बांध बना है। हीराकुंड बांध दुनिया के सबसे लंबे मिट्टी के बांध में से एक है, और भारत का सबसे लम्बा बांध भी है। हीराकुंड बांध ओड़ीसा राज्य में है। हीराकुंड बांध के पास निकटतम शहर संबलपुर है। महानदी की कुल लंबाई लगभग 854 किलोमीटर है।
प्रमुख सहायक नदियां - शिवनाथ,हसदो,बोरोई, ईब, जोंक,सुरंगी,मांड, पैरी,मनियारी,लीलागर,अरपा,तांदुला, खारून इत्यादि।

शिवनाथ नदी - शिवनाथ नदी महानदी की प्रमुख सहायक नदी है, शिवनाथ नदी 383 किलोमीटर लम्बी है। शिवनाथ नदी का उद्गम पानाबरस पहाड़ी में स्थित है, शिवनाथ नदी शिवरीनारायण के पास महानदी में मिल जाता है।

हसदो नदी - हसदो नदी का उद्गम कोरिया की पहाड़ियों में स्थित है, हसदो नदी का जल ही प्रसिद्ध अमृत धारा जलप्रपात का निर्माण करता है। हसदेव बांगो परियोजना हसदो नदी पर बनाया गया है। हसदो नदी शिवरीनारायण के कुछ दूर महानदी में मिल जाता है।

Useful In Exams : Cg PSC, Cg Vyapam Exam, Cg Police, Shiksha Karmi And Other Competitive Exams In Chhattisgarh.