Chhattisgarh ka kashi kise kaha jata hai

छत्तीसगढ़ का काशी किसे कहते है, छत्तीसगढ़ का काशी किसे कहा जाता है, छत्तीसगढ़ का काशी, chhattisgarh ka kashi kise kaha jata hai, chhattisgarh ka kashi kise kahte hai

Chhattisgarh ka kashi kise kahte hai



Q. छत्तीसगढ़ का काशी किसे कहा जाता है ?
(A) मल्हार
(B) खरौद
(C) राजिम
(D) इनमें से कोई नही


Answer -  खरौद


Explanation : खरौद छत्तीसगढ़ राज्य में जांजगीर चम्पा जिले में एक नगर है। छत्तीसगढ़ के लिए खरौद ऐतिहासिक रूप से बहुत महत्वपूर्ण स्थान है। शिवरीनारायण से 3 किलोमीटर की दूरी पर बसे खरौद नामक नगर स्थित है, जिसे छत्तीसगढ़ की काशी या शिवाकाशी भी कहा जाता है। प्राचीन काल में यह क्षेत्र दंडकारण कहलाता था। हिंदू पौराणिक कथाओं के अनुसार और स्थानीय कहानी के अनुसार भगवान राम और छोटे भाई लक्ष्मण के द्वारा यहां एक शिव मंदिर बनाया गया था। इसीलिए मंदिर को लक्ष्मणेश्वर महादेव मंदिर के नाम से जाना जाता है। यह हिंदू तीर्थयात्रियों के लिए भी एक शानदार जगह है। 2011 की जनगणना के अनुसार खरोद की कुल जनसंख्या 10,193 है।

(2) महानदी का उद्गम स्थल किस जिले में है ?
(A) धमतरी
(B) कोरबा
(C) रायगढ़
(D) इनमें से कोई नही

Answer - (A) धमतरी
(3) छत्तीसगढ़ की सबसे बड़ी नदी कौन सी है ?
(A) महानदी
(B) जोंक
(C) ईब
(D) इनमें से कोई नही

Answer - (A) महानदी

(4). मिनीमाता परियोजना किस नदी पर स्थित है ?
(A) हसदो
(B) नर्मदा
(C) महानदी
(D) इनमें से कोई नही

Answer - (A) हसदो

(5) छत्तीसगढ़ के किस स्थान पर कुषाण वंश के सिक्के मिले थे ?
(A) बिलासपुर
(B) अंबिकापुर
(C) बैकुण्ठपुर
(D) इनमें से कोई नही

Answer - (A) बिलासपुर

Useful In Exams : Cg psc, Vyapam Exam, Police Exam, Shiksha Karmi Exam And Other Competitive Exams In Chhattisgarh.