कम्प्यूटर सामान्य ज्ञान प्रश्नोत्तरी


computer gk objective questions in hindi,computer gk objective questions hindi, computer gk objective in hindi, objective gk on computer

Computer gk objective in hindi

यहाँ सभी प्रकार की प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए Computer gk objective questions दिये गये है। ये Computer Samanya Gyan Prashnottari प्रतियोगी परीक्षाओं में पूछे गए हैं, और प्रतियोगी परीक्षाओं में फिर से पूछे जाने की संभावना है। तो ये कम्प्यूटर सामान्य ज्ञान प्रश्नोत्तरी आपके अभ्यास के लिए हैं।


01. एक सी.डी. -आर. को किस के रूप में भी जाना जाता है ?

(A) WORM
(B) WORO
(C) WORD
(D) WMRO

Answer : WORM


02. स्ट्रीम के प्लेबैक मे जो विलम्ब होता है वह कहलाता है
(A) स्ट्रीम डिले
(B) प्लेबैक डिले
(C) जिटर
(D) इवेंट डिले

Answer : जिटर

03. निम्न में से कौन सा ऑपरेटिंग सिस्टम नहीं है ?
(A) यूनिक्स
(B) विंडोज
(C) एप्पल
(D) लाइनक्स

Answer : एप्पल

04. विंडोज और डॉस ऑपरेटिंग सिस्टम के बीच मुख्य अंतर _____ की योग्यता है ?

(A) मल्टीटास्क
(B) स्पीड अप
(C) रन ए प्रोग्राम
(D) कोई नही

Answer : मल्टीटास्क

05. डॉट मैट्रिक्स प्रिंटर है
(A) यूनि डाइरेक्शनल
(B) बाइ - डाइरेक्शनल
(C) रेंडम
(D) कोई नही

Answer : बाइ - डाइरेक्शनल

06. ऐसा प्रिंटर, जिसमें अक्षर बनाने के लिए प्रिंटिंग हेड तथा पेपर को एक साथ फोर्स किया जाता है,वह कहलाता है
(A) इम्पैक्ट प्रिंटर
(B) नॉन - इम्पैक्ट प्रिंटर
(C) पेज प्रिंटर
(D) लाइन प्रिंटर

Answer : इम्पैक्ट प्रिंटर

07. निम्नलिखित में से कौन सा इनपुट डिवाइस यूजर प्रोग्रामेबल है ?
(A) डम्ब टर्मिनल
(B) स्मार्ट टर्मिनल
(C) वी.डी.टी. (VDT)
(D) इंटेलिजेंट टर्मिनल

Answer : इंटेलिजेंट टर्मिनल


08. सबस्क्रिप्ट H20 जैसे करैक्टर के लिए निम्नलिखित की - कॉम्बिनेशन उपयोग किया जाता है
(A) आल्ट + =
(B) कंट्रोल + =
(C) कंट्रोल + आल्ट =
(D) कोई नही

Answer : कंट्रोल + =

09. निम्नलिखित में से कौन सा सर्च इंजन विशेष का विज्ञानिक सूचना के लिए है ?
(A) गूगल
(B) साइरस
(C) याहू
(D) अल्टाविस्टा

Answer : साइरस

10. मल्टीमीडिया प्रेजेंटेशन के विषय - वस्तु (content) एवं उसके फ्लो की योजना को ____ कहते हैं
(A) डिजाइन
(B) डेवलपमेंट
(C) स्टोरीबोड
(D) लेआउट

Answer : स्टोरीबोड

11. विंडोज ऑपरेटिंग सिस्टम में फाइल मैनेजर को कहते हैं ?
(A) विंडोज एक्सप्लोरर
(B) फ़ाइल
(C) फोल्डर
(D) इनमें से कोई नही

Answer : विंडोज एक्सप्लोरर

12. विंडोज में कंप्यूटर ऑन करने पर पहली स्क्रीन को क्या कहते हैं ?
(A) डेस्कटॉप
(B) टेक्स्ट एरिया
(C) विंडो
(D) इनमें से कोई नही

Answer : डेस्कटॉप

13. सॉफ्टवेयर जो कि नुकसानदायक/ विनाश करने वाले प्रोग्राम को ढूंढता है, हटाता है इस से बचाता है क्या कहलाता है ?
(A) डिटेक्टर
(B) वायरस
(C) एंटीवायरस
(D) इनमें से कोई नही

Answer : एंटीवायरस

14. इनमे से कौन सा इनपुट डिवाइस नहीं है ?
(A) ओ.सी.आर
(B) कॉम
(C) ऑप्टिकल स्केनर्स
(D) इनमें से कोई नही

Answer : कॉम
15. एमएस वर्ड में स्पेल चेक के लिए किस फंक्शन कि क्या उपयोग किया जाता है ?
(A) F7
(B) F8
(C) F5
(D) इनमें से कोई नही

Answer : F7

16. निम्नलिखित में से कौन सा विंडोज वर्शन 64 बिट प्रोसेसर को सपोर्ट करता है ?
(A) विंडोज - 2000
(B) विंडोज - XP
(C) विंडोज - 95
(D) विंडोज - 98

Answer : विंडोज - 98


17. कंप्यूटर माउस किस प्रकार का डिवाइस है ?
(A) स्टोरेज
(B) इनपुट
(C) आउटपुट
(D) इनमें से कोई नही

Answer : इनपुट

18. जंक ईमेल को कहा जाता है ?
(A) कुकी
(B) स्पूल
(C) स्पैम
(D) इनमें से कोई नही

Answer : स्पैम


19. किसी भी कंप्यूटर सिस्टम का ब्रेन (मस्तिक) होता है ?
(A) सेंट्रल प्रोसेसिंग यूनिट
(B) कण्ट्रोल यूनिट
(C) स्टोरेज यूनिट
(D) इनमें से कोई नही

Answer : सेंट्रल प्रोसेसिंग यूनिट

20. एक स्प्रेडशीट सीट में डाटा किस प्रकार व्यवस्थित होता है ?
(A) हाइट तथा विड्थ मे
(B) रो तथा कॉलम मे
(C) लेयर्स तथा प्लेन्स मे
(D) इनमें से कोई नही

Answer : रो तथा कॉलम मे