Raipur kis nadi ke kinare hai

raipur kis nadi ke kinare hai, raipur kis nadi ke kinare sthit hai, रायपुर किस नदी के किनारे बसा है

Raipur kis nadi ke kinare sthit hai



Q. रायपुर किस नदी के किनारे बसा है ?
(A) खारून

(B) हसदो

(C) ईब

(D) जोंक


Answer - खारून


Explanation : भौगोलिक रूप से छत्तीसगढ़ राज्य के केंद्र में स्थित रायपुर को छत्तीसगढ़ राज्य की राजधानी बनाया गया है। रायपुर जिला ऐतिहासिक और पुरातात्विक दृष्टि से महत्वपूर्ण है। यह जिला कभी दक्षिणी कोसल का हिस्सा था और मौर्य साम्राज्य के अधीन माना जाता था। जिला रायपुर को वर्ष 1998 में तीन भागों में विभाजित किया गया था, जिसके परिणामस्वरूप महासमुंद और धमतरी जिले बने। इसी तरह, वर्ष 2011 में, रायपुर को फिर से दो नए जिलों गरियाबंद और बलौदाबाजार-भाटापारा के रूप में विभाजित किया गया। रायपुर जिला समुद्र तल से 244 से 409 मीटर की ऊंचाई पर स्थित है। रायपुर के पड़ोसी जिले - जिला रायपुर 6 पड़ोसी जिलों जैसे दुर्ग, बेमेतरा, बलौदाबाजार-भाटापारा, महासमुंद, रायपुर और धमतरी से घिरा हुआ है। महानदी और खारुन रायपुर जिले की प्रमुख नदियाँ हैं। रायपुर खारून नदी के किनारे बसा है, तुमान के कलचुरी राजा रामचंद्र ने रायपुर शहर का निर्माण किया और बाद में इसे अपने राज्य की राजधानी बनाया। खारून नदी शिवनाथ नदी की सहायक नदी है। खारून नदी रायपुर और दुर्ग जिलों में बहने वाली एक महत्वपूर्ण नदी है, जो दुर्ग जिले के पेटचुवा की पहाड़ियों में उत्पन्न होती है। खारून नदी की कुल लम्बाई 208 किलोमीटर है। महानदी छत्तीसगढ़ की सबसे महत्वपूर्ण नदी है, जो धमतरी जिले की सिहावा तहसील में श्रृंगी पहाड़ों से निकलती है। रायपुर जिले का अधिकतम तापमान 44.3 ° C और न्यूनतम 12.5 ° C होता है। जिले में कुल औसत वर्षा 1370 मिमी है।
02. छत्तीसगढ़ में सर्वाधिक कोयला खदानें हैं ?
(A) रायगढ़
(B) कोरबा
(C) सरगुजा
(D) इनमें से कोई नही

Answer - कोरबा

03. केन्दाई जलप्रपात स्थित है ?
(A) रायगढ़
(B) कोरबा
(C) कोरिया
(D) इनमें से कोई नही

Answer - कोरबा

04. मिनीमाता का जन्म कहां हुआ था ?
(A) पंजाब
(B) गुजरात
(C) असम
(D) इनमें से कोई नही

Answer - असम

05. रेणुका नदी किस जिले में स्थित है ?
(A) कोरिया
(B) सरगुजा
(C) कोरबा
(D) इनमें से कोई नही

Answer - सरगुजा


Useful In Exams : Cg psc, Vyapam Exam, CG Police Exam And Other Competitive Exams In Chhattisgarh.